शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न



खण्डवा:- शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की 8 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को फायनल मैच भोपाल और इंदौर संभागों की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भोपाल की टीम विजेता रही और इंदौर की टीम उपविजेता रही। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सेमिफायनल मैचों में भेापाल की टीम ने उज्जैन को तथा तथा इंदौर की टीम ने डीपीआई को हराकर फायनल में प्रवेश किया था । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने  विजेता, उप विजेता, मेन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज के पुरुस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेलभावना होती है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता डा. मुनीस मिश्रा व  अर्ष पाठक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे। संयुक्त संचालक इंदौर सम्भाग मनीष वर्मा ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी जे.एल. रघुवंषी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोषी ने किया। मैन आफ द सीरिज का पुरुस्कार सुधीर चैहान को दिया गया। फायनल मैच के मेन आफ द मैच भोपाल टीम के देंवेंद्र ठाकुर रहे। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर जीवन बाथम, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ग्लेस्टीन इम्स, सर्वश्रेष्ठ फील्डर राकेष पाल, सर्वश्रेष्ठ गैंदबाज राजीव खरे रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में