शासकीय कर्मचारियों का  स्वास्थ्य परीक्षण

देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत  पांडेय के निर्देशानुसार  आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय देवास में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण निरोगी काया अभियान अंतर्गत स डॉ0 आयुष आचार्य एवं टीम के द्वारा  किया गया ।


     स्वास्थ्य परीक्षण में पैथॉलॉजिस्ट डॉ. सैयद हमीन द्वारा ब्लडप्रेशर, शुगर एवं लिपिड प्रोफ़ाइल की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक  मोहनलाल परिहा , दिनेश जिनवाल, रमेश चंद्रावत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, राधा लक्ष्मी दीपक अग्रवाल, अय्यर, उदय गोंदकर, दिनेश वर्मा,गौरव तारे, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रह्लाद यादव, चंद्रेश कुशवाह, प्रशांत दुबे इत्यादि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग