शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मून्दी में ओरल हैल्थ एवं दंत परीक्षण शिविर
मूंदी:- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मून्दी में ओरल हैल्थ एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की दांतों से संबंधित बीमारियों व दांतो की नियमित रूप से साफ-सफाई करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्यार्थी को दिन में दो बार ब्रस करने, भोजन करने एवं मीठा खाने के पष्चात् कुल्ला जरूर करने की भी समझाइश दी गई। मीठी सुपारी एवं तम्बाकू का सेवन कोई भी छात्र न करे इसके खाने से ही दांत खराब होते है विषय पर काउंसलिंग कर परामर्श दिया। शिविर में डॉ. जी.एस. छाबडा दंत रोग विषेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, डॉ. सुजीत वर्मा दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओ का दंत परीक्षण भी किया गया।
Comments
Post a Comment