शा.मा.वि.क्र.10 बीएनपी में हुआ ध्वजारोहण
देवास। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शा.मा.वि.क्र.10 बीएनपी में पूर्व प्रधान अध्यापक एवं पूर्व संभागीय सचिव शिक्षक कांगे्रस संभाग इंदौर वकील मोहम्मद शेख के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्तार आलम कुरेशी, रामानंद पंडित, नजीरउद्दीन शेख, असुंता एकता, रेवती खांडेकर, सीमा कुलकर्णी, कृष्णा तिवारी, वंदना भावसार ज्योति मित्तल, बैरागी मैडम आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment