शा. कन्या महाविद्यालय में हुुआ ध्वजारोहण
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: 8 बजे प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारतसिंह गोयल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित था। प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारतसिंह गोयल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना काम ईमानदारी एवं निष्ठा से करना चाहिये। इस अवसर पर छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात छात्राओं को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी नेहा बघेल ने किया।
Comments
Post a Comment