सीएए पर विरोध रैली में देशविरोधी नारे लगाने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही, भारत रक्षा मंच द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग


देवास। भारत रक्षा मंच, जिला देवास में सीएए के विरोध में निकाली गई रैली में देशविरोधी नारे लगाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में भारत रक्षा मंच ने कहा कि  8 जनवरी 2020 को देवास शहर में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सीएए  के विरोध में विरोध प्रदर्शन रैली जवाहर चौक से निकाली गई थी । जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रैली मैं शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया था। 

इस रैली में जवाहर चौक में मौजूद हजारों लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की नारेबाजी की जा रही थी। नारेबाजी के दौरान मंच के समीप कुछ युवकों द्वारा देश विरोधी नारे पाकिस्तान जिंदाबाद तथा संवैधानिक पद पर संवैधानिक तरीके से आसीन देश के प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री को भद्दे अपशब्दो के साथ नारे लगाये गये थे। जिसके वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाये गये तथा उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। यह नारे उस रैली में आयोजकों द्वारा बुलाए गए कतिपय लोगों द्वारा जानबूझकर लगाए गए है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उन कतिपय लोगों के साथ आयोजन कर्ताओं की भी बनती है।

भारत रक्षा मंच द्वाराए देशद्रोही नारे और देश के संवैधानिक पद पर आसीन प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री के खिलाफ कहे गए अपशब्दों की कडी निंदा करते हुए मांग की है कि देशविरोधी नारे लगाने वाले अज्ञात व्यक्तियों और आयोजकों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह के मुकदमे दर्ज किए जावे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में