संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण
खरगोन:- कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक देवधर दरवई ने जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment