संत सेवालाल की जयंती को लेकर लगातार हो रही बैठक, गाँव गाँव समिती का गठन
सिंधखाल:- पुनासा विकासखंड के ग्राम सिंधखाल में बंजारा युवा संघ की बैठक रखी गई जिसमें ग्राम समिति का गठन किया गया और आगामी कार्यक्रम श्री संत सेवालाल महाराज की 281 जयंती को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमें शिक्षा, रोजगार,नशामुक्ति, संत लक्ष्मण चैतन्य बापू जी की फेरि आदि मुख्य अतिथि के रुप में बंजारा युवा संघ ब्लॉक मुंदी के जिला खंडवा के जिला मंत्री मोहित पेंटर ,जिला उपाध्यक्ष रेवाराम तंवर,ब्लॉक अध्यक्ष लखन चौहान , उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ ब्लॉक कोषाध्यक्ष अनिल जाधव ब्लॉक मंत्री इंदरसिंह पवार,पर्वत राठौड़ , शिव जाधव , कमल पंवार , आनंद राठौड़ , रामु तंवर , अनिल मेकेनिक , सुनील , और ग्राम सिंधखाल के ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment