सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खरगोन:- 11 से 25 जनवरी तक मिशन परिवार विकास पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पखवाड़े के लिए तैयार किए गए सारथी रथ को मंगलवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारथी रथ संपूर्ण जिले में भ्रमण करेगा और जिला स्तर पर आयोजित महिला, पुरूष नसबंदी शिविर की जानकारी देना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डावर ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों से परिवार एवं जिले को सुरक्षित करने के प्रयासों में सहयोग प्रदान करें।
Comments
Post a Comment