रेल्वे झेडआरयूसीसी की बैठक संपन्न, जिले को मिलेेगी सौगात


देवास। पश्चिमी मध्य रेलवे जबलपुर झोन की बैठक गत दिनों जबलपुर रेलवे मुख्यालय पर महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमारसिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें झोन से आए हुए सभी सदस्यों की उपस्थिति में रेल्वे सलाहकार समिति झेडआरयूसीसी मेम्बर मुकेश सोलंकी ने मुख्य रूप से मांगलिया से बुदनी रेल परियोजना को समय सीमा में पूरा किए जाने की बात रखी। साथ ही झोन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के आरक्षण केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरे लगाने की बात कही। इसके साथ ही झोन की पहली स्टेशन महिदपुर रोड पर एक मात्र ओवर ब्रिज जो कि जर्जर हालत में है उसके बदले नये ओवर ब्रिज निर्माण के साथ शाजापुर में आरपीएफ कार्यालय नहीं होने पर नए भवन का जो प्रस्ताव पूर्व में दिया गया उसका शीघ्र ही नवनिर्माण किया जाए। इस संबंध में उप महाप्रबंधक शोभन चौधरी एवं चीफ इंजीनियर आर.एन. सुनकर , उपमहाप्रबंधक आशुतोष कुमार पांडे ने बताया कि जो बहुप्रतिक्षित बुदनी मांगलिया रेलपरियोजना 205 किमी की निर्मित की जाना है जिसमें 64 ब्रिज औैर 47 छोटे ब्रिजों का निर्माण किया जाएगा। आने वाले दिनोंं में बुदनी व मांगलिया में जक्शन का निर्माण किया जाएगा साथ ही देवास जिले में खातेगांव, कन्नौद, अखेपुर, खेरी, बुरानी, बोरखेडी सहित 19 स्टेेशनों का निर्माण होगा तथा धन तलाब घाट व अन्य स्थानों पर टर्मिनल बनाए जाएंगे। आने वाले दिनों में यह रेल परियोजना की सौगात क्षेत्र को शीघ्र ही उपलब्ध होगी। जिससे देवास जिले के लगभग 300 गांवों को सुगम यातायात की सुविधा के साथ ही जबलपुर एवं मुम्बई के लिए लगभग 68 किमी की बचत होगी । इस योजना की लागत में लगभग 400 करोड रूपये के लगभग कृषकों को भूमि अधिगृहण के बदले मुआवजा दिया मिलेगा। मीटिंग के पश्चात राष्ट्रीय कमेटी एनआरयूसीसी केे निर्वाचन में नितेश लाल को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए तथा वे एनआरयूसीसी के लिए चुने गए इस पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की। बैठक में दीपक कुमार जैन मुम्बई, अब्दुल खालिद मंसूरी राजगढ, नंदन जैन रतलाम, कमल मोहनानी सहित लगभग 35 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। उक्त जानकारी शाहबुद्दीन मंसूरी ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में