राष्ट्रभक्ति के गीतों से गूंजा मल्हार स्मृति मंदिर


देवास।  गणतंत्र दिवस की संध्या पर के उपलक्ष्य में स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘भारत पर्व 2020’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, एसडीएम  अरविन्द चौहान, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।


कार्यक्रम में सागर की हर्षा चौरसिया के 15 सदस्यीय दल द्वारा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोक नृत्य नौरता की प्रस्तुति दी गई। हर्षा चौरसिया ने बताया कि नौरता नृत्य नवरात्रि पर्व के दौरान कुंआरी लड़कियों द्वारा किया जाता है। लोकनृत्य नौरता कन्याओं द्वारा सिर पर मटकी रखकर किया जाता है, जिसमें देवी शक्ति कि आराधना की जाती है।


कार्यक्रम में भोपाल की अनुपमा देवेंद्र दुबे के दल द्वारा देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये। इसके पश्चात अनुपमा दुबे ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पीड़ पराई जाने रे’’, ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’’ प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके पश्चात देवेंद्र दुबे ने ‘‘कर चले हम फिदा जां ओ तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’’ एवं “ है प्रीति जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं” जैसे देशभक्ति गीतों से उपस्थितजनों को देशप्रेम भावना से ओत प्रोत किया। इसके पश्चात युवा गायक दानिश खान ने ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बन के मैं खिल जावां बस इतनी सी है आरजू’’ एवं अन्य गीत गाकर उपस्थित युवाओं को प्रफुल्लित किया। देशभक्ति गीतों को सुनकर श्रोतागणों ने भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारे लगाये, जिससे मल्हार स्मृति सभाकक्ष गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं पुष्पहार पहनाकर कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में