प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं देने से सांई पालकी यात्रा निरस्त
देवास। संस्था श्री आओ साई परिवार के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निकलने वाली 27 जनवरी को साई बाबा की पालकी यात्रा 144 धारा लागु होने एवं परमिशन नही मिलने के कारण नही निकाली जा रही है । 6 दिवसीय भंडारा भी परमिशन नही मिलने के कारण 3 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साई पालकी यात्रा की 2 से 3 महीने बाद तारीख तय की जायेगी। 3 दिवसीय भंडारा जो 21 जनवरी से 23 जनवरी को होगा। यह जानकारी साई भक्त रवि सांगते ने दी।
Comments
Post a Comment