प्रजापति समाज ने किया ध्वजारोहण


देवास। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अखिल भारतीय प्रजापति (कुंभ) महासंघ जिला देवास द्वारा जिला कार्यालय पर मोहनलाल भन्डावदिया, प्रदेश सचिव लीलाधर प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष अशोक झिनिवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कन्हैयालाल भार्गव, मालवी नगर अध्यक्ष रमेश चौहान, कोषाध्यक्ष मांगीलाल मंत्री, दुलीचंद, उदयसिंह, मांगीलाल , आनंद चौहान, दिनेश, राजेन्द्र पहलवान, राजेश धवल, कमल वर्मा, नगर अध्यक्ष रविन्द्र पुन्यासी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवि (गोलू), रवि प्रजापति, कैलाश इटावा, दासुराम प्रजापति, अर्जुन वेल्डर, जितेन्द्र, विशाल अंकित, जितेन्द्र बारवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सचिव संतोष प्रजापति ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...