पतंजलि जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता 23 जनवरी को पिपरी में


देवास।  पतंजलि युवा भारत एवं भारत स्वाभिमान के तत्वधान में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन  23 जनवरी को पिपरी (उदयनगर) में रखा गया है ।  भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी राकेश सेगवा ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में यह तय किया गया कि योग सोसाइटी के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता नर्मदा मंदिर पिपरी में आयोजित की जाएगी ।  जिसमें एकल योगासन, सामूहिक योगासन स्पर्धा, जूनियर व सीनियर वर्ग एवं बालक बालिकाओं के साथ सामूहिक प्रतियोगिता भी होगी। योगासन स्पर्धा जूनियर वर्ग 9 से 14 वर्ष 15 से 25 वर्ष की आयु के युवक-युवती इस स्पर्धा में भाग लेंगे । प्रतियोगिता में जीतने वाले  प्रतिभागी  को राज्य लेवल व उसके आगे की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा । इसका  पंजीयन फार्म 20 जनवरी तक लेकर पतंजलि चिकित्सालय स्टेशन रोड देवास पर जमा कराना आवश्यक है । जिले की अन्य तहसील में वहां की पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी को भी जमा करा सकते हैं। प्रतियोगिता 23 जनवरी  को सुबह 10 बजे से 2बजे तक सनातन विचार मंच नर्मदा मंदिर ,पिपरी में आयोजित की जाएगी ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग