ओम्कारेश्वर नगर परिषद का विशेष सम्मेलन 



 

ओम्कारेश्वर (नि.प्र.) :- नगर परिषद ओम्कारेश्वर का विशेष सम्मेलन विधायक नारायण पटेल विशेष अतिथि के रूप में संम्पन्न।जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अंतरसिंह बारे ने कि जिसमे नगर हित के कुल 04 प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ।

  बैठक के शुरूआत में अध्यक्ष अंतरसिंह बारे/पार्षदगणों व मुख्य नगर पालिका अधिकारी  भावना पटेरिया द्वारा विधायक पटेल को फूलमाला द्वारा स्वागत किया गया । बैठक में मुख्य चार प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें मुख्य प्रस्ताव वार्ड क्रमांक 03 नाले के ऊपर लगी दुकानों को न्यायलय के आदेश से हटाए गए थे जिससे दुकानदारो के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया जिसको संज्ञान में रखते हुए। पुनः शासन से जमीन आवंटन के पश्चात उन्हें दुकाने आवंटित की जाये। वर्तमान में अभी उन्हें अस्थायी रूप से दुकाने  लागए जाने हेतु प्रस्ताव लिया गया। मान्धाता विधायक द्वारा उक्त दुकानदारो को हर संभवज उनके सहयोग के लिए प्रयासरत रहेंगे।उक्त बैठक में नगर परिषद कर्मचारी ओर अधिकारी  भी मौजूद थे।बैठक के अंत मे मा. विधायक का अध्यक्ष /व पार्षदगणो व मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मान्धाता विधायक का आभार व्यक्त किया।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में