निगम कमिश्रर ने किया ध्वजारोहण


देवास। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय पर प्रात: नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात परम्परानुसार प्रात: 8 बजे स्थानीय जवाहर चौक पर आयुक्त द्वारा ध्वजारेाहण किया गया तथा तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए। इन अवसरों पर निगम अपर आयुक्त आर.पी.श्रीवास्तव, उपायुक्त शिवी उपाध्याय, सहायक आयुक्त तनुजा मालवीय, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यत्री मो. हनीफ शेख, इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, मुनव्वर बेग, मुशाहिद हन्फी, नोडल अधिकारी आर.एस. केलकर, रविकांत मिश्रा, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उपयंत्री  जितेन्द्र सिसोदिया, तोफिक खान, निज सहायक तुराब खान पठान, प्रभारी कार्यालयअधीक्षक राजकुमारी शर्मा, लेखाधिकारी दिलीप गर्ग, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, शफीक खान, हरेन्द्रसिंह ठाकुर, विशाल जगताप आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...