नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर संपन्न
देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी, देवास के तत्वाधान में नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर डॉ शिल्पा भंडारी के सानिध्य में संपन्न हुवा । शिविर में लायन डॉ के के धुत, लायन किरण धुत , लायन डॉ आर सी शर्मा , लायन एम के नागर , लायन विशाल अग्रवाल , लायन डॉ अमित चौबे, लायन भगवान अग्रवाल एवं क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश बंसल उपस्थित थे । शिविर में 28 महिलाओं का चेकअप किया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया । उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने दी।
Comments
Post a Comment