नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर संपन्न


देवास। लायंस क्लब ऑफ देवास सिटी, देवास के तत्वाधान में नि:सन्तान दम्पति के लिए निशुल्क चेकअप शिविर डॉ शिल्पा भंडारी के  सानिध्य में संपन्न हुवा । शिविर में लायन डॉ के के धुत, लायन किरण धुत , लायन डॉ आर सी शर्मा , लायन एम के नागर , लायन विशाल अग्रवाल , लायन डॉ अमित चौबे, लायन भगवान अग्रवाल एवं क्लब अध्यक्ष लायन ओम प्रकाश बंसल उपस्थित थे । शिविर में 28 महिलाओं का चेकअप किया एवं उन्हें उचित परामर्श दिया गया । उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !