कृषि मंत्री यादव ने भ्रमण के दौरान किये लोकार्पण और भूमिपूजन




खरगोन:-  प्रदेश के कृषि उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को कसरावद और भीकनगॉव जनपद के ग्रामीण अंचलों में भ्रमण पर रहें। यहॉ उन्होने अनेक विकास कार्याे का भूमिपूजन और लोकार्पण कर लाखों रूपये की सौगाते दी। रोड़ियॉ के ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र शासन के लिए बीता एक वर्ष बड़ा ही चुनौतिपूर्ण रहा। इसके बावजुद प्रदेश की जनता का विकास करना प्राथमिकता रही। इस एक वर्ष में किसानों के 2 लाख रूपये तक कर्जमाफ किए। अभी हाल ही में कर्जमाफी का द्वितीय चरण प्रारभ हुआ है। इसमें भी बचे हुए किसानांें का का कर्ज माफ किया जाएगा। कृषि मंत्री यादव ने किसानों से कहा कि किसी कारण से प्रथम चरण में यदि फार्म नहीं भर पाए तो द्वितीय चरण में 30 जनवरी तक का अवसर है। इसके अलावा जिन किसानों ने दावा आपत्ति प्रस्तुत की थी। उनका भी निराकरण आवश्यक रूप से कर दिया गया है। यदि वे पात्रता रखते है तो कर्ज से मुक्त किया जाएगा। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त संचालक आरएस सिसोदिया, भीकनगॉव एसडीएम बीएल भुरला,जनपद, कृषि उपसंचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उपसंचालक केके गिरवाल, सीईओं आरिफ़ खान,पीडब्लुडी कार्यपालन यंत्री  विजयसिह पंवार कसरावद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधी इंदरसिह राठौर सहित जनपगतिनिधि उपस्थित रहें।

 

भीकनगॉव में 11 से अधिक किसान हुए कर्जमुक्त

 

कृषि मंत्री यादव ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी भीकनगॉव जनपद में ही प्रथम चरण में 11 हजार से अधिक किसानों के 82 करोड़ रूपये के फसल ऋण माफ किए गए है। वहीं द्वितीय चरण में यहॉ 9400 किसानों के 80 करोड़ रूपये के फसल ऋण फरवरी के द्वितीय सप्ताह तक माफ होंगे।  कृषि मंत्री यादव ने कहा कि इस एक वर्ष में गरीब व अनुसूचित जाति और जनजाति के नागरिकों के परिजनों की मृत्यु पर 1 क्विंटल और जन्म होने पर 50 किलो अनाज प्रदान करने की योजना प्रारंभ की है। वही ग्राम पंचायतों को बर्तन प्रदान करने की योजना लेकर आयी है।

 

इन गॉवों को मिली सौगाते

 

कृषि मंत्री सचिन यादव ने अपने एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अनेक गॉवों में विधायक निधि और राज्य वित्त आयोग की मद से  निर्मित हुए कार्यों का लोकार्पण व भूमिपुजन भी किया। उन्होने रोड़िया में 3 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण और 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाने सभा मंडप का भूमिपुजन किया। वहीं ग्राम छिर्वा में  10 लाख रूपये की लागत वाले सामदायिक भवन का भूमिपुजन, पाडल्या, खुड़गॉव में 3-3 लाख रूपये के सामुदायिक भवनो का भूमिपुजन ग्राम बड़गॉव में 2.50 लाख रूपये से हनुमान मंदिर के चबुतरे का और ग्राम सिरलाय में 5 लाख रूपये की लागत से बने सामुदायिक भवन, रेहगॉव में 9.10 लाख रूपये की लागत से बने दो सीसी रोड़ का लोकार्पण किया। कृषि मंत्री सचिन यादव ने ग्राम शकरगॉव में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का भी लोकार्पण किया। 

 

कृषि मंत्री यादव आज इन गॉवों में करेगे भ्रमण

 

कृषि मंत्री यादव ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दुसरे दिन गुरूवार को चंदनपुरी, कोड़ापुरा, अवरकच्छ, रामपुरा और बामखल में 72 लाख 26 हजार रूपये की लागत से बने सीसी रोड़, सामुदायिक भवन गौशला  का लोकार्पण करेगे। वही वे गुरूवार को ही लोैहारी, बरसलाय और बामखल 16 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक भवनों और सीसी रोड़ का भूमिपुजन करेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !