खरगोन - बुथों पर पिलाई दवा, अब घर-घर पहुचेंगा अमला
खरगोन:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए पल्स पोलियो बुथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। जिला चिकित्सालय स्थित बुथ पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी एवं कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि रविवार को जिले के 1605 बुथों पर पोलियो की दवाई पिलाई गई। शाम 4 बजे बुथों पर 70 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई गई। वहीं छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का अमलाघर-घर पहुंचकर दवाई पिलाएगा। डॉ. भट्ट ने कहा कि इसके लिए 448 ट्रांजिट टीमें तथा 56 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, जो निरंतर अपना कार्य कर रही है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे।
रोटरी क्लब के बुथ पर भी विधायक ने पिलाई दवा
रविवार को पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन गायत्री मंदिर तिराहे पर रोटरी क्लब द्वारा पल्स पोलियो के लिए बुथ बनाया गया था। यहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद दवाई पिलाई गई। इस बुथ पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी भी पहुंचे और उन्होंने ने भी बच्चों को दवाई पिलाई। इस अवसर पर विधायक जोशी ने रोटरी क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब लंबे समय से पोलियो उन्मूलन अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आर हा है। वहीं क्लब अध्यक्ष डॉ. जेसी पालीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को डीआरपी लाईन में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment