कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ
सातमोहनी:- पुनासा विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम सातमोहनी में ग्रामवासियों ने सार्वजनिक भागवत कथा का आयोजन किया। गणेश पूजा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा गांव की गलियों से निकलते हुए भागवत कथा पाण्डल शिव मंदिर प्रांगण पर पहुँची। संगीतमय भागवत कथा पूज्य राधा दिव्या शार्मा के मुख से सभी ग्रामवासी सुनेगे और भक्ति रस में डूबेंगे।
Comments
Post a Comment