कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध अतिक्रमणों की सूची कलेक्टर को सौंपेगी भाजपा

सीएए के समर्थन में भाजपा करवाएगी एक दिन में जिलेभर से मिसकॉल


देवास। भाजपा कार्यकर्ता आगामी दिनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अवैध अतिक्रमणों की सूची कलेक्टर को सौंपेंगे। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून पर समर्थन के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में 27 जनवरी को मिस कॉल करवाएगी। इसके पूर्व 22 जनवरी को मंडल स्तर की बैठकें आयोजित कर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा होगी। इस संबंध में सोमवार को भाजपा कार्यालय पर संभागीय संगठन मंत्री जितेंद्र लिटेरिया के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई। 
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रही द्वेषतापूर्ण कार्यवाही और सीएए का व्यापक समर्थन करने और इस कानून की जानकारी सामान्य जनमानस तक पहुंचाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संभागीय संगठन मंत्री श्री लिटेरिया ने कहा कि आगामी समय में हमें बूथ स्तर पर बैठकें तय कर बूथ मजबूत करना है। 22 जनवरी को मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना है। साथ ही सीएए को लेकर 27 जनवरी को एक ही दिन में अधिक से अधिक मिसकॉल करवाकर समर्थन देना है। 
बैठक में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं के लिए यह संघर्ष का समय है और कार्यकर्ता इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। राजगढ़ में हुई घटना से अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। 
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र कावड़िया, विधायक गायत्रीराजे पवार, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक की प्रस्तावना एवं स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने दिया। संचालन जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी ने किया। आभार जिला उपाध्यक्ष मदनलाल कहार ने माना। 
इस अवसर पर विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपीकृष्ण व्यास, महेश पाटीदार, पूर्व खादी ग्रामोद्योग निगम अध्यक्ष सुरेश आर्य, पूर्व गो संवर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष नारायण व्यास, जिपं अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल, विजय गुर्जर, अजय पंडित, सचिन जोशी, राजेंद्र पटेल, सुनील पटेल, बलवान उदावत, जगदीश चौधरी, नरेंद्र पाटीदार, राजेंद्र मोडरिया, अर्जुन पवार, टिकेंद्रप्रताप सिंह, विजयसिंह पंवार, हरेंद्रसिंह सेंधव, देवकरण पाटीदार, पवनसिंह चंदाना, तेजसिंह बघेल, महेश दुबे, पोपेंद्रसिंह बग्गा, ओम जोशी, राजीव खंडेलवाल, शशिकांत यादव, धर्मेंद्र चौधरी, राजेश यादव, विजय सक्तावत, जयप्रकाश शर्मा, राधेश्याम जाट, डॉ आरएन यादव, कमलेश जोशी, मनीष सोलंकी, धर्मेंद्रसिंह बैस, संतोष पंचोली, सतीष उपाध्याय, सिद्धनाथ केलोदिया, जुबेर लाला, मनीष डांगी, गणेश पटेल, कमल नागर, अशोक जाट, अखलेश खोजा, शोभा नायक, पुष्पलता सोनगरा, नीतू जाधव, मनोरमा सोलंकी, मीना भवालकर, कमल अहिरवार, मनोहर परमार, श्याम चौधरी, राकेश सिंदल, अभय बाड़ोला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग