जो जैसा रास्ता बनाएगा, उसे वैसी ही मंजिल मिलेगी - एडीजे सुभाष सोलंकी
खरगोन:- शासकीय उमावि में विधिक साक्षरता शिविर रायबिड़पुरा में आयोजित किया गया। यह शिविर बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, सामान्य कानून, वृक्षारोपण व मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए एडीजे सुभाष सोलंकी ने कहा कि बच्चों को जिंदगी का रास्ता हमेशा बनाना पड़ता है, जो जैसा रास्ता बनाएगा, उसे वैसी ही मंजिल मिलेगी। इसलिए हमेशा बच्चें जो भी रास्ता चुने, उसके बारे में पहले आराम से सोच ले, उसके बाद ही चयन करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण से आप अपने भविष्य के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित कर रहे है। इस अवसर पर एडीजे सोलंकी ने संविधान दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। शिविर के पश्चात विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया। शिविर में विद्यालय प्राचार्य राजकुमार पांडे, छात्रावास अधीक्षक कैलाशसिंह सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment