सेन समाज धर्मषाला में हुआ झण्डावंदन



देवास। सेन समाज द्वारा धर्मषाला ट्रस्ट परिसर में गणतंत्र दिवस के 71 वें पावन पर्व मनाते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजारोहाण कार्यक्रम समाजजनो द्वारा आयोजित किया गया। तत्पष्चात राष्ट्रगान हुुआ एवं मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम को पूर्व राज्य मंत्री योगेन्द्र भारती एवं संवरक्षक अषोक वर्मा ने संबोंधित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अषोक चौहान, विष्वदेव शर्मा रामेष्वर नागेष, राधेष्याम नागेष, मनोज वर्मा, रामेष्वर राठौर, रामकिषोर परमार, रामनारायण चौहान, जगदीष नागेद, जीतु चौहान, राकेष वर्मा, हयु वर्मा, अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता पंकज कुमार मागरोदिया ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...