जय गुरु देव के तत्वाधान में शाकाहारी रैली का आयोजन

टोंकखुर्द//रोहित  सोलंकी


टोककला। जय गुरु देव आश्रम के बेनर तले ग्राम टोककला में शाकाहारी रैली का आयोजन किया। रैली देवास जिले संगत प्रमुख चेतन मेहता, जिला उपाध्यक्ष मनुजेद परिहार, तहसील प्रमुख संजय सिंह खिची, महिला संगत ज्योति सोंलकी, गायत्री देशमुख, विवा सिंह कछवाहा, आदि मौजूद थे। शाकाहारी रैली के दौरान देशभक्त के बेनर, पोस्टर, झण्डे लिये जिसमें जल बचाओ, पेड़ बचाओ, माँ बहनों की लांज बचाओ, मतभेद दूर कर देश बचाओ,जिस देश में जन्म लिया उस देश की आन बान शान के लिए जीवन लगाये आदी नारे प्रभात फेरी में लगाये तथा नारे लिखे पोस्टर साथ रैली में लेकर चले। कार्यक्रम के  अंत में  सतसंग के   में भण्डारा का आयोजन भी हुआ। गुरु वचन जिला कोषाध्यक्ष संतोष, राजाराम भारतीय, कान्हा यादव ने दिये। इस अवसर पर केशव शर्मा, दूर्गेश वर्मा,भागीरथ टेलर, लाखन लोधी,चन्द्र पाल लोधी, रघुवीर चौधरी, विक्रम सिंह परिहार, युवराज सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...