गृहमंत्री में हुए विवाह सम्मेलनों में शामिल, जोड़ों को दिए आशीर्वाद






खरगोन:-  प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले की सेगांव, खरगोन, गोगावां और भीकनगांव तहसीलों में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत आयोजित हुए विभिन्न विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वर एवं वधुओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में बढ़ाई गई राशि से गरीब परिवारों को सहायता मिलती है। शासन ने देखा कि योजनांतर्गत पूर्व में जो राशि मिलती थी वह विवाह में खर्चें के लिहाज से आज के दौर में राशि कम है। परिवारों की आवश्यकताओं को देखते हुए राशि बढ़ाई गई है। गृहमंत्री  बच्चन सेगांव, भगवानपुरा, नागझिरी, घुघरियाखेड़ी में आयोजित सामुहिक विवाह सम्मेलनों में शामिल हुए और विवाहितों को आशीर्वाद दिया।

 

बसंत पंचमी पर 800 से अधिक जोड़ों का हुआ विवाह

 

गुरूवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूरे जिलेभर में 800 से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक धर्मेंद्र गांगले ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनांतर्गत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिले में 800 से अधिक जोड़ों का विवाह हुआ। इस दौरान नवविवाहितों को अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। सेगांव में 39, बड़गांव में 7, नागझिरी में 69, घुघरियाखेड़ी में 84, धरगांव में 29, रूपरेखा कसरावद में 54, धनपाड़ा में 39 और अन्य स्थानों पर विवाह सम्मेलन आयोजित हुए।




 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में