राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुणवत्ता पथसंचलन निकला
देवास। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान गुणवत्ता है। कठोर परिश्रम के माध्यम से जब व्यक्ति का शारीरिक एवं बोद्धिक निर्माण हो जाता है, तो उसमे गुणवत्ता दिखाई देने लगती है। ऐसे स्वयंसेवको को गुणवत्ता पथसंचलन में भाग लेने का अवसर प्रदान कराया जाता है। इस कड़ी में रविवार को स्थानीय जवेरी श्रीराम मंदिर परिसर से गुणवत्ता पथसंचलन निकाला गया। यह जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख अर्जुन वर्मा ने बताया कि गुणवत्ता पथसंचलन घोष की ताल पर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ विद्यालय क्रमांक 3 पर जाकर पूर्ण हुआ। पथसंचलन में जिले के स्वयंसेवको ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
Comments
Post a Comment