डेली अपडाउनर्स संघ ने झुग्गी बस्ती में मनाया गणतंत्र दिवस
देवास। डेली अपडाउनर्स संघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर्व मैनाश्री झुग्गी बस्ती स्थित आंगनवाड़ी के बच्चों के साथ मनाया। झण्डावंदन में खास बात यह रही की अपडाउनर्स एवं आंगनवाडी के सभी लोगो ने मिलकर सफाई संवरक्षक दिलीप चौहान के हाथो ध्वजारोहण करवाया। तदोपरांत बच्चो को पेंसिल व चॉकलेट बाटी गई। इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना पवार, सहायिका सुनीता मालवीय, डेली अपडाउनर संघ के ललीत भोपाले, सपना पवार, मानसी शास्त्री, इमरान खान, राम चौधरी, सुरेंद्र मोर्य, दीपक शाक्या, जितेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी एवं अपडाउनर उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment