भारत का संविधान विष्व के श्रेष्ठ संविधान में से एक है
देवास। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को श्री गोंविद गौ रक्षा धाम मेढकी रोड़ पर प्रातः 9.30 बजे झण्डावंदन, राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर ध्वजारोहण हेतु श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सेवा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं कार्यक्रम संयोंजन दिलीप अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। ध्वजारोहण पष्चात राष्ट्रगान हुआ एवं अर्षिया सैय्यद द्वारा संस्कृत भाषा मंे सम्पूर्ण विष्व रत्नम सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की प्रस्तुति दी गई। जिसे बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओ ने सराहा। तत्पष्चात कार्यक्रम संयोजक श्री अग्रवाल ने संबोंधित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। समिति समन्वयक सैय्यद अषरद अदीब, सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर ने संबोंधित किया। मुख्य अतिथि साध्वी सुश्री अर्चना दीदी, सुश्री दुर्गा जोषी का सम्मान श्री अग्रवाल एवं सचिव घनष्याम मोदी ने किया। दिव्या परमार एवं प्रियंका गेहलोत ने भ्रूण हत्या पर नाटक प्रस्तुत किए गए। नीलू सक्सेना, गिरीजाशंकर सक्सेना, हर्षिता पवार, नीतू जाधव ने नाटक एवं देषभक्ति गीतो की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति कोषाध्यक्ष, पदमसिंह पवार, सै. अकमल, रष्मि पाण्डेकर, लक्ष्मी पवार, शांतिबाल निकेतन विष्वविद्यालय के षिक्षक-षिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। संचालन अरषद अदीब ने किया एवं आभार कुसूम लता अग्रवाल ने माना। उक्त जानकारी समिति की मीडिया प्रभारी दिव्या परमार ने दी।
Comments
Post a Comment