बीएनपी फुटबॉल टीम को स्वागत कर किया कोलकाता में टूर्नामेंट के रवाना





देवास। बैंक नोट प्रेस की फुटबॉल टीम का भव्य स्वागत कर रवाना किया गया।  एसपीएमसीआईएल की इंटर यूनिट टूर्नामेंट कोलकाता में संपन्न होने जा रहे हैं। इस अवसर पर बैंक नोट प्रेस देवास से भी महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल के नेतृत्व में एक टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कोलकाता जा रही है। टीम मैनेजर विजय माल्या, वी जी मेहरिया, विकास सिंह, कप्तान संतोष मिश्रा, कोच एवं सपोर्ट सेक्रेटरी आशीष दत्त, गोविंद इब्ने, अभिषेक अवस्थी, विनय जैन आदि पूरी टीम का श्रम कल्याण समिति और भारतीय मजदूर संघ के द्वारा पुष्पमाला कर मिठाई खिलाकर विदा किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कमल सिंह चौहान, रूपराम मिश्रा, ईश्वर सिंह बारोट, घनश्याम पंडित,  इरफान शेख एक आदि बड़ी संख्या में भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग