बसपा ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गणतंत्र दिवस
देवास। बहुजन समाज पार्टी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 71वां गणतंत्र 26 जनवरी को उज्जैन रोड़ स्थित डॉ़. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिलाध्यक्ष दरयावसिंह मालवीय के नेतृत्व में मनाया गया। विधानसभ कोषाध्यक्ष प्यारेललाल बंजारे ने बताया कि सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण कर अम्बेडकर जी को नमन किया एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। तत्पष्चात मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर हेमराज परमार, मिता सूर्यवंषी, सुलजी बाजोट, मो. सिद्दीक कुरैषी, सलीम शेख, शेख कुतुबुद्दीन, राष्ेश नागर, किषोर मालवीय, मुकेष मालवीय, हरेन्द्र गोत, कैलाष गोत, नारायण जाटवा, कैलाष जाटवा, जुगलकिषोर बरेठा, आत्माराम खरे सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment