बलाई समाज के परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने दिया परिचय
खरगोन:- युवक-युवतियां शिक्षित होकर जीवन साथी बनने के साथ-साथ रोजगार से जुडे़। अगर नौकरी नहीं कर पाते हो, तो अपना स्वयं का व्यवसाय करें। शासन द्वारा कई योजनाओं को ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण लेकर कोई भी व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। यह बात क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने रविवार को नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित बलाई समाज युवक-युवती के परिचय सम्मेलन में कहीं। परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रकाश अटोदे एवं विनोद अड़तिया, विजय कोचले, जेपी गोखले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वह आभार के बी मंसारे ने किया।
Comments
Post a Comment