अभा अनुसूचित जाति परिषद ने मनाया गणतंत्र दिवस
देवास। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद द्वारा इटावा में जिलाध्यक्ष रश्मि पाण्डेकर के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष विक्रम देवड़ा, लता राजपूत, राजेश मालवीय, गब्बरसिंह, एड. रवि देवड़ा, बाबूलाल मालवीय, मुन्ना सरकार सहित स्कूल एवं आंगनवाड़ी के बच्चों एवं गणमान्य नागरिको ने मिलकर झण्डा वंदन किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ और बच्चो को मिठाई वितरीत की।
Comments
Post a Comment