अब तक 1 लाख 58 हजार परिवारों का हुआ सर्वे
खरगोन:- जिले में सितंबर माह से कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) द्वारा घर-घर जाकर मोबाईल एप्लिकेशन की मदद से 7वीं आर्थिक गणना का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिले में करीब 5 लाख 72 हजार परिवारों का सर्वे किया जाना है। वर्तमान में सीएससी के दल द्वारा करीब 1 लाख 58 हजार परिवारों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 4 लाख 14 हजार परिवारों का सर्वें करना शेष है। सीएससी के जिला प्रबंधक महेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि गत सोमवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय द्वारा जिले में चल रही आर्थिक गणना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मालवीय द्वारा प्रगणकों से चर्चा की और सर्वे करने की बारिकियों के बारे में बताया।
Comments
Post a Comment