आयकर विभाग की कार्यशाला संपन्न
देवास। आयकर विभाग द्वारा 16 जनवरी को 11.30 बजे होटल रामाश्रय पेराडाईस में आयकर दाता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में आयकर विभाग की ओर से मुख्य आयकर आयुक्त इंदौर डी. पी. हॉकिब व प्रधान आयकर आयुक्त उज्जैन एस. एल. मीना , आयकर अधिकारी जयश्री चौहान एवं दिलीप पाटिल ने देवास जिले के व्यापारियों एवं बार एसोसीएशन के सदस्यों को अग्रिम कर एवं आयकर के प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया और साथ ही आयकर से होने वाले देश के विकास के बारे में भी बताया तथा कर दाताओं द्वारा पूछे गए प्रश्रों के जवाब देकर उनकी समस्याओं को हल किया।
Comments
Post a Comment