26 जनवरी पर हुआ राष्ट्रीय दंगल, बैस जिला कुश्ती संघ के सचिव नियुक्त




देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्रपति साहू एरिना कुश्ती संघ सेवा समिति के तत्वावधान में नगर पालिक निगम के सहयोग से छत्रपति एरिना में राष्ट्रीय दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह ठाकुर (मना पहलवान)ने संतोषसिंह बैस को सर्वसम्मति से जिला कुश्ती संघ का सचिव नियुक्त किया। कार्यक्रम में महाराज विक्रमसिंह पवार, कुश्ती सम्राट के सम्पादक स्वयं प्रकाश शुक्ला, सहसम्पादक अर्पित शुक्ला, धमेन्द्र मिश्रा, अर्जुन बाबा कलंदरी काली मस्जिद, भीमसिंह ठाकुर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मना ठाकुर पहलवान ने बताया कि नितिन यादव, मनीष पहलवान, निहाल यादव, नाजिर मंसूरी, सावेश पहलवान, अशरफ कुरेशी, आमीन शेख पहलवान विजयी रहे। दंगल में प्रमुख कुश्ती में धरम ठाकुर एवं उज्जैन संभाग केेसरी महेन्द्र खत्री का मुकाबला 35 मिनट तक रोमांचक रहा जिसमें धरम ठाकुर विजयी रहे। पहलवानों ने अपनी कुश्ती कला से सभी को मोहित कर दिया, तालियों की गडग़ड़ाहट से पूरा ऐरिना गूंज गया। मदनलाल विश्रोई एवं शफी पहलवान ने अशोक उस्ताद सांगते, भेरू पहलवान, जगदीश पहलवान यादव, नासिर पहलवान, सलाम पहलवान का साफा बांधकर सम्मान किया। निर्मल चौरसिया, नरेश बैरागी, रमजान पहलवान, पप्पू पहलवान, शाकिर पहलवान, मोहनदादा नागर, बाबूलाल यादव, वीरेन्द्र पहलवान, शंभु पहलवान, मनीष ठाकुर पहलवान, एस.पी.एस. ठाकुर आदि उपस्थित थे। देवास महाराज विक्रमसिंह पवार ने पहलवानों को नकद पुरस्कार दिये तथा पहलवानों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा ।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में