120 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते 2 आरोपी धराये





 

बड़वाह:-  बड़वाह पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रावत पलासिया क्षेत्र से लाल काले रंग की हौंडा शाइन पर 2 आरोपीयों को 120 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते पकड़ा। थाना प्रभारी बर्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर ऊनि शीतल सिंगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने समीपस्थ ग्राम रावत पलासिया के नजदीक घेराबंदी कर आरोपी शेरसिंह पिता रमेश सिंह 22 वर्ष  एवं मुकेश पिता बाघसिंह 20 वर्ष दोनो निवासी रावत पलासिया को हौंडा शाइन पर 120 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते मौके पर ही धर दबोचा। जब्त शराब की का बाजार मूल्य तकरीबन दस हजार आंका गया है एवं घटना में प्रयुक्त वहां की कीमत 25 हजार आंकी गयी है। इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...