हाई स्कूल संवर्सी में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
टोंकखुर्द// रोहित सोलंकी शासकीय हाई स्कूल संवर्सी में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि के रूप में शेषिक सदस्य रामचरण आर्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत संवर्सी के सरपंच जाकिर खा , प्राचार्य पूनम गुप्ता द्वारा विद्यालय की वर्ष भर की प्रगति एवं गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया।श्री रामचरण आर्य द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्रा कुमारी खुशी चौधरी को 251रु.की राशि नगद प्रदान की गई।मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की प्रगति के लिए हर संभव मदद करने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ सदस्य अरुणा राठौर,कुमारी शीतल कामदार, सौदान सिंह झाला उपस्थित थे।अंत मे आभार सुनील ठाकुर द्वारा प्रकट किया गया।