तीसरी किश्त हितग्राहीयो के खातो मे डाली जाने की कार्यवाही जारी

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना अन्र्तगत 2069 हितग्राहीयो, जिन्हे पूर्व मे किश्तो का अवंटन हुआ है तथा तीसरी किश्त खातो मे डाली जाना है किन्तु इन हितग्राहीयो के दस्तावेजो मे त्रृटी होने के कारण इनके दस्तावेजो का मिलान कराया जाकर तथा बी पत्र पर हितग्राही के हस्ताक्षर कराने के पश्चात दस्तावेजो को अंकेक्षण (ऑडिट) शाखा मे भेजा जा रहा है। हितग्राहीयो के दस्तावेजो का अंकेक्षण होने के पश्चात तीसरी किश्त हितग्राहीयो के खातो मे डाली जाने की कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके दस्तावेजों का मिलान नही हुआ है तथा प्रपत्र बी पर हस्ताक्षर नही हुए है, वे हितग्राही शीघ्र ही नगर निगम के उज्जैन रोड स्थित बस स्टेण्ड के पास संपदा शाखा मे आकर अपने दस्तावेजो का मिलान करावें तथा प्रपत्र बी पर अपने हस्ताक्षर करे ताकी शेष बचे हितग्राहियों के दस्तावेजो का मिलान किया जाकर उनके अंकेक्षण की कार्यवाही कर राशि शीघ्र ही उनके खातो मे भी डाली जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में