स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता रेकिंग की गई स्वच्छता सर्वेक्षण रेकिंग

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता रेकिंग की गई स्वच्छता सर्वेक्षण  रेकिंग में भाग लेने वाले स्कूलों , होटलों, शासकीय कार्यालयों , रहवासी संघ, हॉस्पिटलों आदि के द्वारा भाग लिया गया, जिसकी स्वच्छता टीम द्वारा रेकिंग की गई। जिसमें  पर प्रथम द्वितीय तृतीय व प्रोत्साहन पुुरस्कार महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफ ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें स्कूलों में प्रथम स्थान सेन थॉम एकेडमी, द्वितीय स्थान सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, तृतीय स्थान किंग जार्ज हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, शासकीय कार्यालयों में प्रथम स्थान कलेक्टर कार्यालय, द्वितीय स्थान एस.पी. ऑफि स, तृतीय स्थान जिला पंचायत, हॉस्पिटलों में प्रथम स्थान देवास हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर, द्वितीय स्थान प्राईम हॉस्पिटल रिचर्स सेंटर, तृतीय स्थान संस्कार हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर, होटलो में प्रथम स्थान रामाश्रय पेराडाइस, द्वितीय स्थान श्री खेडापती इन्टरनेश्नल, तृतीय स्थान अविरत इन होटल,रहवासी संघ में प्रथम स्थान बजरंग बली नगर, द्वितीय स्थान ब्रज विहार ने प्राप्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में