सिवरेज योजना के तीनों ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
देवास। महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार एहमद, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं जल एवं सिवरेज समिति प्रभारी यशवंत हरोडे, पार्षद राजेश यादव ने सिवरेज योजना के तीनों सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। शहर में सिवरेज की 240 किमी लाईन डल चुकी है। बिलावली में 14 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण होने पर फीता काटकर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसके पश्चात 12 एमएलडी का मेंढकी में एवं इंडस्ट्री एरिया में 22 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जो कि आगामी तीन से चार माह में कार्य प्रारंभ कर देंगे। सिवरेज योजना की पाईप लाईन, पंपिंग स्टेशन एवं तीन ट्रीटमेंट प्लांट योजना का करीब 85 प्रतिशत कार्य पूर्णता की ओर है। म.प्र. में सिवरेज येाजना का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाला शहर देवास है। आगामी कुछ समय बाद ही शहर की जनता को योजना का लाभ मिलने लगेगा। इस परिषद का कार्यकाल का अंतिम दिन होने से इस योजना का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को योजना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश महापौर द्वारा दिए गए।
Comments
Post a Comment