सेवानिवृत्ति पर निगम कमिश्रर ने किया सफाईकर्मचारियों का सम्मान
देवास। म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेंं निगम कमिश्रर संजना जैन ने सफाई कर्मचारी कमलाबाई जतनलाल, कुरेश सनईलाल, नागुबाई दावरे का सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दावरे, शहर अध्यक्ष धनराज सांगते, वरिष्ठ चंदूलाल बाली, बालकृष्ण बाली, महिपाल धोलपुरे, सुरेश सजनलाल बंजारे, मुकेेश सांगते, चिंताराम लावरे, राकेश बंजारे, संजय रमेश सांगते, सुनील फतरोड, दीपक काका संागते, राहुल बाली आदि ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।
Comments
Post a Comment