राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र स्केट्स खो टीम ने जीता स्वर्ण पदक







देवास। दिल्ली में 28 और 29 दिसंबर को श्रीफोर्ड स्पोट्र्स कंपलेक्स में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं मप्र स्केट्स खो टीम ने हिस्सा लिया। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने रजत पदक प्राप्त किया। जिसमें मप्र टीम से एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के आयुष बहरे (कप्तान), विकास चौधर, तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौर, मोहित पटेल, वहीं बालिका टीम में विद्यालय की ही गुंजन शर्मा (कप्तान), रोशनी मोर्य, रितिका दलाल, स्नेहा सोनी ने रजत पदक जीता। इस उपलब्धि खिलाडिय़ो व कोच उर्वशी मंडलोई को संस्था संस्थापक अतुल मद्धव, पंकज महाजन, हरीश महाजन, लकी महाजन, अमित तिवारी, संस्था प्राचार्य तृप्ति जेम्स एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में