राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मप्र स्केट्स खो टीम दिल्ली रवाना 





देवास। मप्र स्केट्स खो टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाली स्केट्स खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष बहरे (कप्तान), तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौड़, विकास चौधरी, अंशुल मंडलोई, मनन जुनेजा अक्षय कुमावत, कोच पवन पाटिल, बालिका टीम में गुंजन शर्मा (कप्तान), स्नेहा सोनी, अंशी विश्वकर्मा, रितिका मौर्य, रोशनी दलाल, कोच खुशबू पाटिल और टीम मैनेजर उर्वशी मंडलोई के साथ में रवाना हुई। खिलाडिय़ो को रवाना होने से पूर्व विश्वामित्र आवर्डी सुदेश सांगते, जिला व्हालीवाल एसोसिएशन सचिव हेमेंद्र निगम, विपुल, मनीष, तन्मय मेहता, युवराजसिंह सेंधव, अर्जुन कुशवाहा, गौरव शर्मा, किरणराव, अश्विनी जाधव, धर्मेंद्र सोलंकी, सूरज बामनिया, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह  बधाई देते हुए विजय होने की कामना की। 

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में