राष्ट्रगुरू समर्थ रामदास पादुका का आज नगर आगमन




 

देवास। शिवाजी के गुरू समर्थ रामदास की चरण पादुका यात्रा जो सज्जनगढ़ जिला सतारा से प्रारंभ हुई, जिसका नगर आगमन आज मंगलवार को होगा। चरण पादुका इंदौर से होकर दोपहर 2 बजे कृष्णपुरा स्थित राम मंदिर पहुंचेगी। चरण पादुका दर्शन भक्तजन दोप. 3.30 बजे तक कर सकते है। राजगुरू समर्थ रामदास विचार मंच ने समस्त नगर के धर्मप्रेमी जनता से आगृह किया है कि निर्धारित समय पर कृष्णपुरा राम मंदिर पहुंचकर भीक्षा, प्रसाद ग्रहण कर दर्शनलाभ लेवे। यात्रा दोप. 3.30 बजे पश्चात उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी मंच के कार्यकर्ता गेरूलाल व्यास ने दी।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में