राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित हुई अंजली, प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन


देवास।  कराते  कोच विवेक बंजारे  ने बताया कि देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चिमना बाई हाई सेकेंडरी स्कूल की अंजली ठाकुर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता जो कि धार में आयोजित होना है उसमें देवास  की ओर से  अंजली ठाकुर प्रतिनिधित्व करेगी।  चिमना बाई स्कूल के प्राचार्य एफ .बी मानेकर सर ने  बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाये दी साथ ही छात्रा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस उपलब्धि पर संस्था महात्मा के अध्यक्ष सहज सरकार सर एवं देवास जिला कराते संघ के सचिव  प्रवीण ढोबले सर ने  बधाई देकर राज्य स्तर में चयनित होने की भी शुभकामनाएं छात्रा को दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में