पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन


पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक संचालित तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर जिलों के लगभग 45 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक शामिल हुए। कोर्स का शुभारंभ 26 दिसंबर 2019 को बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन के निर्देशन मे वैपन हैंडलिंग मे पिस्टल, रिवालवर, थ्री नाट थ्री रायफल, इनसास रायफल, गैस गन, एस एल आर रायफल आदि के बारे मे उप निरीक्षक ओंकार सोलंकी, सेवाराम बरसेना, टीटी मेजर छगन मैयडा एवं समस्त पीटीएस प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा विस्तार से समझाया गया। बाद 28 दिसम्बर 2019 को शाम  बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा कोर्स का समापन प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ, एनके मालवीय उपुअ पीटीएस, विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय, मुख्य लिपिक ए आर कुरैशी, आरक्षक आकाश पाठक, बहादुर सिंह देवड़ा पीटीएस फोटोग्राफर एवं समस्त पीटीएस प्रशिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में