पेंचक सिलाट सीनियर चैम्पियनशीप मे जीते पदक





देवास। चेन्नई (तमिलनाडु) मे इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा आयोजित सीनियर पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप 21 से  24 दिसंबर 2019 तक तमिलनाडु फिज़िकल एन्ड स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी मे सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का समापन प्रो. डॉ. आर सुब्रमन्यम, भूतपूर्व मेम्बर ऑफ पालियामेंट मिस्टर पी विश्वनाथन, डायरेक्टर जनरल आईपीएसएफ मिस्टर मो. इकबाल, अध्यक्ष आईपीएसएफ मि. किशोर प्रकाश येवले के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। अतिथियो ने पदक विजेताओ को पदक और ट्राफी प्रदान की। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल, ब्यावरा, शिवपुरी और देवास के 11 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता भाग लिया और एक स्वर्ण दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। पूजा खाट्वा को भारत का सर्वश्रेष्ठ फाईटर का अवार्ड दिया गया। सैनी इवेंट टुनगल मे बालक वर्ग मे रोहित श्रीवास ने स्वर्ण पदक, बालिका वर्ग मे भुमिका जैन ने रजत पदक, फाईट मे पूजा खाट्वा ने 50 से 60 किग्रा मे रजत पदक और नैना सांगते ने कांस्य पदक जीता। रुचिता यादव, नुपुर बुदानिया, जयराव वाघमारे, तरुण मीना, राजकुमार मेहरा, पारस शिवहरे, धरमराज दांगी ने अपने-अपने वर्ग समूह मे श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार, सुश्री रुचि शर्मा (खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी), मनीष सेन, अंसार अहमद हाथीवाले, राजीव सूर्यवंशी, सइद आलम, हितेंद्र दांडे, संदीप जधाव, अमिताभ श्रीवास्तव, रितेश सूर्यवंशी, शेहरून निशा अंसारी, चित्रांश पुराणिक, सौरभ गौतम सहित समस्त कोच एवं खिलाडिय़ों ने बधाई दी। 

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में