नेपाल तक शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा शासकीय विद्यालय का दल
देवास। शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल का दल शैक्षणिक भ्रमण पर नेपाल गया हुआ था। शैक्षणिक दल को 20 दिसंबर को संकुल प्राचार्य संतोष मण्डलोई एवं मदनसिंह धाकड़ द्वारा स्वागत कर रवाना किया गया। विद्यालय के बाबू सुनील सिंदल के नेतृत्व में 11 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल मार्ग के अन्य सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलो पर भी पहुंचा। इनमें मप्र के प्रसिद्ध स्थल खजूराहों, चित्रकूट, प्रयागराज, बनारस, अयोध्या, गयाजी, गिरीराज प्रमुख है। नेपाल में दल द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी किए गए। शैक्षणिक भ्रमण दल में सुनील सिंदल, मदनसिंह धाकड़, संतोष मण्डलोई, मुकेश शिंदे, जयेश सर, धर्मेन्द्र झाला, अम्बाराम जी, पुरोहित सर, प्रेमलाल बामनिया एवं घनश्याम गिरी गोस्वामी शामिल थे। शैक्षणिक भ्रमण के विचार एवं उसके क्रियान्वयन में विद्यालय के बाबू श्री सिंदल एवं श्री धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment