मप्र राज्य आंनद संस्थान ने नेत्रहीन बालिकाओ को कराया भोजन
देवास। मप्र राज्य आंनद संस्थान अध्यात्म विभाग के अंतर्गत मप्र राज्य के आंनदको द्वारा नेत्रहीन बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंनद में रहकर कैसे जीवन जिया जाय के बारे में बताया। श्रीमती हेमलता सक्सेना के परिजन की स्मृति में बालिकाओं को भोजन करवाया गया और कुछ रोचक खेल भी खिलाये गए। इस अवसर पर डॉ. समीरा नईम, हेमलता सक्सेना, गिरजा शंकर सक्सेना एवं दीपक पोरवाल थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा दिवान ने आगे भी एक दिवसीय कार्यशाला के लिए चर्चा कर इस आयोजन की प्रशंसा की। उक्त जानकारी हेमलता सक्सेना ने दी।
Comments
Post a Comment