महादेव के श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाआरती से होगी नववर्ष की अगवानी
देवास। नववर्ष 2020 की शुभ अगवानी, धार्मिक भक्ति भावना के साथ की जाएगी। नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा नववर्ष के आगमन की बेला में, एक दिन पूर्व 31 दिसंबर, मंगलवार को जीवनेश्वर महादेव का पूर्ण विधि विधान से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मेंढ़की रोड़ पर मयूर पार्क में स्थित प्राचीन जीवनेश्वर महादेव मंदिर पर शिवजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ ही श्रीराम भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा। रणवीर हनुमान रामायण मण्डल द्वारा दोपहर 1 बजे से संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। विश्व शांति, पर्यावरण, आगामी वर्ष में अच्छी वर्षा की कामना से दिनभर भक्ति भावना के कार्यक्रमो के पश्चात महाआरती होगी। ग्रुप संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर, संयोजक हटेसिंह दरबार, संवरक्षक सुनीलसिंह ठाकुर, अध्यक्ष वीसी पाटीदार, एसएस राजपूत, संतोष निगम, लक्ष्मणसिंह दरबार, अशोक जाट, आकाश चौकसे, भगवती महाराज, गोलू प्रजापत, रवि ठाकुर, जय ठाकुर, सत्यराजसिंह, सीताराम योगी, उदयसिंह बैस, रोहित उपाध्याय आदि ने माँ चामुण्डा नगरी के समस्त श्रद्धालुओ से कार्यक्रम उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
Comments
Post a Comment